ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांशु अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ कबड्डी खेल

12

जनपद महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालट में चल रहे पांच दिवसी मेले में कबड्डी खेल का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु अग्रवाल पहुंचे, तथा उनके साथ ग्राम के स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा अध्यापक जगत राज प्रधानाचार्य जूनियर हाई स्कूल सालट तथा उनके साथ सहायक अध्यापक कबड्डी खेल का उद्घाटन किया। अपने ग्राम विकास अधिकारी की उपस्थिति को देख खिलाड़ी भावुक हो गए और उन्होंने अपने लोकप्रिय खेल कबड्डी को आगे लाने के लिए प्रार्थना की। अपने क्षेत्रीय खिलाड़ियों का खेल देखकर ग्राम विकास अधिकारी तथा अध्यापकों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया तथा खिलाड़ियों को बताया कि आप पढ़ाई के साथ-साथ अपने खेल में रुचि रखकर खेल विभाग में भी अपना करियर बना सकते हैं। कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में कमेंट्री कर रहे दिनेश कुमार पांचाल गोरखा की कमेंट्री को भी सराहा और उन्हें बधाई दी कि आपके द्वारा खेल पूर्ण नियमों के द्वारा खिलाए जा रहे हैं , जिसमें खिलाड़ी बहुत ही अच्छा खेल प्रदर्शन कर रहे हैं।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click