चोटी से रथ खींचकर अयोध्या लेकर जा रहे, बाबा बद्री प्रसाद

145

बाल्हेमऊ गांव में चोटी वाले बाबा के रथयात्रा में राम भक्तों ने किया स्वागत सत्कार। चोटी वाले बाबा को राम भक्तों का मिल रहा भरपूर प्यार।
लालगंज रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 232 पर रथयात्रा लेकर चल रहे बद्रीप्रसाद उर्फ ब्रदी बाबा लालगंज कस्बे में बुधवार को पहुंचे और एक गेस्ट हाउस में रात्रि को विश्राम किया गुरुवार को सुबह फिर से अपनी चोटियों से रथ खींचते हुए आगे की यात्रा शुरू की उन्होंने बताया कि वह मध्यप्रदेश के जनपद दमोह के बटियागढ़ से 11 जनवरी को सिर की चोटी में रस्सी से रथ बांधकर पैदल निकले थे। 22 जनवरी को वह 501 किमी की दूरी तय कर अयोध्या पहुंचेंगे। हर जगह उन्हें राम भक्तों का भरपूर प्यार और स्नेह मिल रहा है। जिससे उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। 500 साल से भगवान तिरपाल में रह रहे हैं। अब भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने पर बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राम मंदिर निर्माण कार्य में अहम योगदान बताया। रथ में राम, जानकी, लक्ष्मण व हनुमान की प्रतिमा लेकर चल रहे बाबा बद्री प्रसाद का रथ रायबरेली की ओर जा रहा था तभी बाल्हेमऊ गांव के राम भक्तों ने बाबा का स्वागत सत्कार और सम्मान किया बाबा को यह देख खुशी हुई की भक्तों के द्वारा उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा जिससे बाबा अब तक 350 किलोमीटर की यात्रा को पूरी कर चुके भक्तों में बहुत ख़ुशी की बात है कि भगवान राम अपने घर आ रहे। इस मौके पर शिवबरन कुशवाहा उर्फ काका, पुनीत सैनी, बबलू साहू,रिंकू, आदि।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click