कस्बा गश्त के दौरान पुलिस ने काटे चालान

22

अराजक तत्वों के साथ साथ पुलिस ने वाहन अधिनियम का पालन ना करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार शाम कस्बाई गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार की अगुआई में नगर भ्रमण पर निकले पुलिस दल ने चैकिंग कर आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के ऑनलाइन चालान भरे। इस दौरान दो पहिया पर तीन सवारियां बैठाए चालकों और किशोरावस्था में ड्राइविंग कर रहे लड़कों पर खाकी का सख्त रूप देखने को मिला। कस्बा के अंदर स्थानीय पुलिस की इस अभूतपूर्व सक्रियता से चालकों में हड़कंप मच गया। बिना नंबर प्लेट अथवा गैर कागजों के वाहन लिए लोग गलियों में घुसते नजर आए, वहीं कुछ चालक गाड़ियों को सड़क किनारे टिकाकर खड़े हो गए।पुलिस के इस अंदाज के बाद बाइकर्स की हालत को लेकर स्थानीय बाशिंदे चुटकियां लेते देखे गए। पलायन के लिए बदनाम पनवाड़ी क्षेत्र के मजदूर दिल्ली, पंजाब समेत अन्य राज्यों से लौटते हुए बड़े पैमाने पर बेकार हो चुके वाहन लेकर लौटते हैं, जो स्थानीय प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है। पुलिस की ताजा कार्रवाई को ऐसे वाहनों और वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click