जी0पी0 इन्फोटेक कंप्यूटर संस्थान में वितरित किए गए प्रमाणपत्र

11

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स की होगी नई शुरुवात
लालगंज,रायबरेली:- कस्बे के तेजगांव कॉम्प्लेक्स स्थित जी0पी0 इन्फोटेक कंप्यूटर एकेडमी में छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में कंप्यूटर संस्थान के डायरेक्टर योगेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर क्षेत्र में बच्चों को सदैव तकनीकी ज्ञान के माध्यम से आगे बढ़ाना है आज कंप्यूटर एक ऐसी जरूरत बनकर रह गया है जिसके बिना ना ही कोई व्यापार और ना ही कोई नौकरी मुमकिन है। यदि छात्र-छात्राएं कंप्यूटर का ज्ञान विस्तृत रूप से अर्जित कर लेते हैं तो उन्हें सफलता के मार्ग पर प्रशस्त होने से कोई नहीं रोक सकता। हमारी संस्था विगत 7 वर्षों से लालगंज कस्बे में तकनीकी कोर्सेज जैसे सी 0सी 0सी0, ओ- लेवल ,अमेजॉन वेब क्लाउड, वेबसाइट डेवलपिंग, पाइथन प्रोग्रामिंग, क्वार्क एक्सप्रेस, ग्राफिक डिजाइन आदि कोर्सों को सफलतापूर्वक प्रदान कर रहा है। हमारा मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर ज्ञान के मार्ग को प्रशस्त करना है हमारा संस्थान आर्थिक वर्ग से कमजोर व दिव्यांग बच्चों को कंप्यूटर कोर्स का नि:शुल्क लाभ देने का कार्य विगत वर्षो से कर रहा है। जिससे कोई भी छात्र इस ज्ञान को ग्रहण करने से वंचित न रह जाए। साल 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कोर्सो की सुरुआत की जा रही है। इस मौके पर संस्थान के तकनीकी प्रशिक्षक संध्या गुप्ता , गौरव शुक्ला, सहित सिंकी , वर्षा,स्मृति, प्रिया, साक्षी, दिव्या, महिमा , कैसर, रीतू, तान्या, मानसी, अर्पिता , निकिता,पारुल, अनिकेत, हंसराज,हर्षराज,अनुज, कुशाग्र, राघव, अग्नेय,अमन, शाश्वत, पियूष, प्रतीक, पार्थ आदि छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click