वाराणसी। हर तरह से पुलिसकर्मी लोगों को Corona virus से बचने के लिए उन्हें तरह तरह के तरीके बता रहे हैं। ताकि लोग घरों में रहें और सेफ रहें। बावजूद इसके कई जगह लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे में वाराणसी के एक दारोगा बड़े ही अनोखे ढंग से लोगों को नियम का पाठ पढ़ा रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि कैसे दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
ये है तरीका
जानकारी के मुताबिक, लोगों को जागरूक करने के लिए क्या फिल्मी सितारे, और क्या पुलिसकर्मी सब एक जुट हैं। इसी के अन्तर्गत वाराणसी के दुर्गाकुंड पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह का जो अनोखे तरीके से लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं। चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मुहल्लों में टहल कर तफरीबाजी करने वालों को फिल्मी अंदाज में पूछ रहे है, ‘मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए’ या फिर कोरोना वायरस से जुड़े सवाल भी पूछ रहे हैं।
बच्चों को दे रहे चॉकलेट
वहीं दूसरी तरफ बालकनी में खड़े बच्चों से सवाल पूछ कर उन्हें चॉकलेट भी से रहे हैं, ताकि बच्चों का भी उत्साह बढ़ें।
चौकी इंचार्ज के इस नये अंदाज का लोग स्वागत करते हुए घरों में रहने की अपील भी कर रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।