सड़क हादसे में पूर्व सैन्य कर्मी की हुई मौत

47

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 78 वर्षीय पूर्व सैनिक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पिपरी टोल प्लाजा के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ। बताया गया कि जनपद सुल्तानपुर अंतर्गत धनपतगंज थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी राममिलन मिश्र रिटायर्ड सैन्य कर्मी है। मंगलवार दोपहर अपने चचेरे भाई राजेंद्र के साथ बाइक से अयोध्या कैंटीन सामान खरीदने जा रहे थे। जैसे ही पिपरी भरत कुंड टोल प्लाजा के पास पहुंचे किसी वाहन से बचने के चक्कर में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और बाइक सहित पलट गए। तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चला रहे उनके चचेरे भाई राजेंद्र को भी चोट आई है। एंबुलेंस बुलाकर बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में उपचार के दौरान कुछ देर बाद राममिलन की मौत हो गई। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक धर्मेंद्र रंजन द्वारा मेमो द्वारा सूचना कोतवाली दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click