कोटेदारों द्वारा शिकायतकर्ता कार्डधारक का उत्पीडऩ करने के मामले अक्सर प्रकाश में आते है

18

महराजगंज रायबरेली , अंगूठा लगवा कर राशन घटतौली का चूना कार्डधारको को लगा अपना उल्लू सीधा करने वाले कोटेदारो पर लगाम कसने को शासन द्वारा सभी कोटेदारो को विभाग द्वारा इलेक्ट्रानिक तौल मशीने मुहैया कराने की तैयारी है। जानकारी हो की आए दिन कार्डधारकों द्वारा कोटेदारो पर कम राशन देने की शिक़ायत की जाती है वहीं शिक़ायत करने पर कोटेदारों द्वारा शिकायतकर्ता कार्डधारक का उत्पीडऩ करने के मामले अक्सर प्रकाश में आते है। जिस पर मौजूदा समय में यूनिटों का आंकड़ा बदल कोटेदारों द्वारा ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवा कार्डधारकों को कम राशन देने का फार्मूला अख्तियार करते देख शासन ने पारदर्शिता बनाए रखने को ई-पास मशीनों को तौल मशीन से कनेक्ट (जोड़ने) करने का फैसला लिया है। ऐसा होने पर अंगूठा लगाने के बाद जितनी यूनिटों पर बायोमीट्रिक सत्यापन होगा कोटेदार को उतनी यूनिट का राशन तौलकर कार्डधारक को देना होगा। कम राशन की तौल करने पर आनलाइन रिपोर्ट में राशन घटतौली की पुष्टि भी हो जाएगी। जिससे शासन द्वारा कार्डधारकों को मानक एवं यूनिट के अनुसार राशन मिलने का रास्ता साफ होता दिखाई पड़ रहा। मामले में एसडीएम राजितराम गुप्ता ने बताया की शासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी तौल मशीनों को आपूर्ति निरीक्षक अविनाश पांडेय, अमित कुमार की मौजूदगी में इंस्टाल कराया जा रहा। इसके बाद बांट माप विभाग मशीनों की ई स्टैम्प करेगा। तौल मशीनों का प्रशिक्षण कोटेदारो को करा जल्द ही कार्डधारकों को राहत देने का कार्य कराया जाएगा।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click