विद्युत लाइनमैन से परेशान उपभोक्ता

14

परेशान उपभोक्ता पहुंचे समाधान दिवस पर ,
महोबा , बिजली उपभोक्ता परेशान होकर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आला अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया गया। एक बिजली उपभोक्ता द्वारा कनेक्शन हेतु पैसे जमा कर रशीद लेने के उपरांत उसकी लाइन जोड़ दी गई और कुछ दिनों बाद एक लाइनमैन उसकी डोरी काटकर ले गया। जनपद मुख्यालय के कुसमढिया निवासी दिनेश पुत्र राजाराम ने समाधान दिवस पर लिखित सिकायत के माध्यम से बताया कि उसने अपने मकान में घरेलू कनेक्शन करवाया था, जिसका पैसे जमा करने के साथ उसे रसीद दे दी गई थी। इसके बाद उसके घर पर लाइन भी जोड़ दी गई और मीटर लगाने के लिए बोला गया था। कुछ दिनों के बाद एक लाइनमैन उसके घर में जुड़ी लाइट की डोरी काटकर ले गया। जिससे उसके घर की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। उक्त व्यक्ति ने आला अधिकारियों से गुजारिश करते हुए कहा कि मेरे घर पर मीटर लगाकर लाइट आपूर्ति बहाल करवाई जाय। एक और उपभोक्ता छबिलाल कुशवाहा लौड़ी तिराहा निवासी ने सिकायत की है कि उसके घर में एक किलोवाट का लोड होने के बावजूद भी उसके कनेक्शन में 04 किलोवाट बढ़ा दिया गया है और उससे जबरन चार किलोवाट के हिसाब से बिल जमा कराए जाने को कहा गया है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार तिवारी

Click