महोबा , रोशन सिंह बदन सिंह गायत्री महाविद्यालय कबरई में एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा सामान्य शिविर के अंतर्गत ग्राम बीला दक्षिण में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर गांव के लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझाया और गांव के लोगों को यह संदेश भी दिया कि जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से ऊपर है वह अपना मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं। आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालने की गांव के लोगों से अपील की क्योंकि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली प्रधानमंत्री, विधायक, सांसद जनता द्वारा जिन-जिन प्रतिनिधियों का चयन किया जाता है यह निर्वाचित किया जाता है उनमें प्रत्येक व्यक्ति के एक-एक वोट की महत्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश खरे द्वारा बताया गया कि मतदान का महत्व किस प्रकार लोकतांत्रिक गणराज्य में अभिन्न अंग बना हुआ है और लोगों के लिए अपनी बात रखना किसी प्रकार जरूरी है। जिस प्रकार सभी वयस्क नागरिकों को वोट देने का अधिकार प्राप्त है। जिसका अर्थ है कि सभी भारतीय अपनी पसंद के प्रधानमंत्री के लिए वोट कर सकते हैं मतदान करके आप बदलाव ला सकते हैं। मतदान करना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आप किसी कानून को तभी निरस्त कर सकते हैं जब अधिकांश नागरिक उससे सहमत हों। साथ-साथ मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य भी है जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।
तदुपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ज्ञान सिंह द्वारा कार्यक्रम समापन करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत हमारा उद्देश्य एक बेहतर समाज निर्माण के लिए हर स्तर पर प्रयत्नशील रहना अति आवश्यक है जिससे प्रत्येक नागरिक सुरक्षित एवं सभ्यता निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सके। जागरूकता के संबंध में उन्होंने बताया कि खुद को और खुद की क्षमताओं को पहचान कर एक ऐसी जागृति को प्रत्येक मनुष्य जीवन के एक उन्नति के द्वारा को खोलकर प्रगति, वृद्धि, विकास जैसे उच्च बिंदुओं जो मानव के सफलता में अभिभावक जैसे दायित्व पर व्यवहारी है। इस अवसर पर मीनाक्षी विश्वकर्मा, अनुराधा प्रजापति, समीना बानो, पूनम सिंह, कल्याण सिंह, संदीप कुमार रामाधर पाल इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
एनएसएस के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को मतदान के लिए किया प्रेरित
Click