गौरव शुक्ला बने विहिप के जिला सहमंत्री

7

विकास त्रिवेदी बजरंगदल के संयोजक।
विश्व हिंदूपरिषद की जिला योजना बैठक संपन्न।

लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के रामलीला मैदान स्थित शिशु मंदिर के केशव सभागार में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की योजना बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर अवध प्रांत के उपाध्यक्ष की संस्तूति पर विहिप जिलाध्यक्ष ने गौरव शुक्ला को जिला सह मंत्री तो विकास त्रिवेदी को बजरंग दल का सह संयोजक मनोनीत किया। दोनों पदाधिकारियों के मनोनयन पर विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की। विहिप के प्रांतीय नेता रामगोपाल त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला योजना बैठक हुई। जिसमें श्री त्रिपाठी ने कहा कि पांच सौ वर्षों के निरंतर संघर्ष के बाद प्रभु श्रीरामलला अपनें जन्म स्थान पर विराजमान हो गए हैं।

इसके साथ ही हमारा संकल्प पूर्ण हुआ। विहिप की स्थापना के साठ वर्ष हो रहे हैं, अपनी स्थापना से लेकर विहिप के कार्यकर्ता अनवरत राष्ट्र हित और समाज कल्याण के लिए साधनारत हैं। यह  समय हिंदू समाज के लिए अनुकूल है। इस अनुकूलता के अनुरूप उत्साही वातावरण को बनाए रखना है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने कार्ययोजना  प्रस्तुत करते बताया कि बिगत वर्षों की तरह ही आगामी चैत्र राम नवमी को इस बार भी नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। 16 मई को सीता नवमी के मौके पर दुर्गा वाहिनी की बहनों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मई माह में ही दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग, बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग  आयोजित होगा। जिसमें जिलें की बहनें और बजरंगी प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। विहिप के जिला कार्याध्यक्ष रुपेश अवस्थी ने बताया कि बैठक में रमाशंकर बाजपेई,  पंकज पांडेय, समीर मिश्रा,  अमन, पंकज तिवारी, गंगा सागर साहू, सजंय  मिश्रा, रजनी शुक्ला, अरुण, हर्षित, विनीत, शालिकराम मौर्या सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click