महोबा , शहर के गुलाब पैलेस में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम हुआ। जिसमे नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा पदाधिकारीयो को उनके दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा एवं सच्चे भाव के साथ क्षत्रिय महासभा के उत्थान के लिए शपथ दिलाई। जहां जनपद के क्षत्रिय बंधुओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गौरतलब हो कि शहर के गुलाब पैलेस मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के शपथ ग्रहण समारोह के शुरुआत पर प्रभु श्री राम तथा वीर योद्धा महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथियो एवं बाहर जनपद से आए हुए पदाधिकारीयो का फूल माला पहनकर क्षत्रिय बंधुओ ने उनका स्वागत किया।
पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह ने कहा कि समाज के लोगों को अगर कोई नाजायज परेशान कर रहा है तो हम आपको उसकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। जिससे उसको न्याय मिल सके वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रामअवतार सिंह एड० ने कहा कि समाज में आपसी प्रेम सौहार्द,भाईचारा बनाकर काम करें एवं अच्छे सिद्धांतों को लागू कर समय-समय पर बैठक का आयोजन कर समाज हित के कार्यों को करने में अहम भूमिका निभाएं मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह परिहार ने कहा कि छात्र धर्म का पालन करना ही क्षत्रिय धर्म है बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना आप लोगों का परम कर्तव्य है हमारे बेटा एवं बेटी जब पढ़ाई में आगे होंगे। तभी हमारे समाज के बच्चो का भविष्य उज्जवल होगा और शिव गोपाल सिंह एड० ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की क्षत्रिय का कर्तव्य है।
दूसरों की सुरक्षा तथा रक्षा करें एवं सभी को साथ लेकर चलने वाला क्षत्रिय समाज के निम्न वर्ग के लोगों के सुख दुख में काम आना समाज के बच्चों को अच्छी विचारधारा के प्रति जागरूक करना खुद को दुख देकर दूसरों को सुख पहुंचाए। वही क्षत्रिय धर्म है कार्यक्रम का संचालन अजय पाल सिंह जिला महामंत्री ने किया। नवनिर्वाचित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष निरंजन सिंह राजावत ने आए हुए सभी क्षत्रिय बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हरपाल सिंह चंदेल, रणविजय सिंह ,कृष्ण गोपाल सिंह , मानवेंद्र सिंह ,सोनू सिंह रुद्र प्रताप सिंह ,राकेश सिंह ,शिव शंकर सिंह खन्ना , राजेंद्र सिंह चंदेल, दुष्यंत सिंह उटियां,देवेंद्र सिंह तोमर ,शैलेंद्र सिंह चौहान शिवरतन सिंह ,अरविंद सिंह चरखारी ,विपिन सिंह भदौरिया ,प्रशांत सिंह , प्रदीप सिंह भदौरिया , जनक सिंह , लाखन सिंह ,रविंद्र सिंह ,अजय सिंह एड०, हरि सिंह राजावत, अजीत सिंह एड०,तेज प्रताप सिंह ,भारत सिंह एवं चित्रकूट जिलाअध्यक्ष कुंवर प्रताप सिंह , नागेंद्र सिंह व सुरेश सिंह के अलावा काफ़ी संख्या में जिलेभर के क्षत्रिय बंधु मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
Click