खंड व नगर में बनेंगे दस दस व्हाट्सएप ग्रुप।
लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चुनाव की कमान संभाल ली है इसी को लेकर रानी बाजार स्थित माधव सर्वोदय महाविद्यालय मोकलपुर के सभागार में अयोध्या विभाग के विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र जी ने भाजपा सहित संघ के सभी अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी की समन्वय बैठक में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की रणनीति तय करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस बैठक से मिले फीडबैक के बाद संघ के पदाधिकारी के साथ समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए इस व्यवस्था में अनुषांगिक संगठन से अलग-अलग 100 ऐसे वक्ताओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया जो विकास योजनाओं के अलावा समाज के बीच विषय को सटीक ढंग से प्रस्तुत कर सके इस बैठक में भाजपा के अलावा सभी संगठनों के पदाधिकारी के बीच समन्वय के लिए लोकसभा के समन्वयक के रूप में अवध विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्ति प्रोफेसर रामपति मिश्रा को नामित किया गया है।
इसी तरह से विधानसभा वार भी समन्वक नामित किए गए हैं बताया गया कि इन सभी को 100 वक्ताओं की एक कार्यशाला निश्चित की गई उन्हें प्रशिक्षित कर समाज के बीच भेजा जाएगा। बताया गया कि 100 वक्ता समाज के हर वर्ग के बीच जाकर नुक्कड़ व ड्राइंग रूम के अलावा चौराहों पर चुनाव चुनौतियों पर विमर्श कर उनका मोटिवेशन करेंगे। इसके लिए हर वक्त को 100-100 बैठक लक्ष्य भी दिया गया इसके अलावा संघ की ओर से पत्रक भी प्रकाशित कराया जा रहा है पत्रक को लेकर स्वयंसेवक घर-घर दस्तक देंगे और शत प्रतिशत मतदान की अपील भी करेंगे। इसके साथ समझाएंगे की चुनाव की चुनौती क्या है और मतदान करना क्यों जरूरी है इसलिए मतदाताओं को पहले मतदान दिन जलपान का मंत्र भी दिया जाएगा।
विभाग संघचालक श्रीमान गंगाबख्श जी ने निर्देशित किया है ।जिला के सभी विधानसभा में 10-10 आईटी विशेषज्ञ की टीम भी गठित करने का निर्देश दिया है। यह आईटी विशेषज्ञ व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ेंगे जिससे उन तक आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके। इसके अतिस्थित संगठन के उच्च अधिकारियों की ओर से प्रसारित संदेश भी भेजे जा सके ।निर्देशित किया गया कि सभी अनुसांगिक संगठनों की सबसे पहले बड़ी बैठक कर चुनाव अभियान में जोड़ने के लिए आग्रह किया जाए। इसके अलावा हर वर्ग व हर क्षेत्र की अलग-अलग बैठकों के आयोजन का भी निर्णय लिया गया है इसके अतिस्थित चुनाव संचालन समिति गठित कर उसके सदस्यों को प्रत्येक सप्ताह दो बैठक करके प्रचार अभियान की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है।
इन बैठक को फीडबैक से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। प्रतिदिन सुविधा अनुसार ऑनलाइन बैठक भी आयोजित कर दिन भर की गतिविधियों से भी अवगत कराएं और अगले दिन की कार्य योजना भी तय करें। विधानसभा समन्वयक मिल्कीपुर से मनीष त्रिपाठी बीकापुर पुष्कर दत्त तिवारी, गोसाईगंज से राम सजीवन अयोध्या से नीरज राणा को नामित किया गया है।बैठक में लोकसभा समन्वयक रमापति मिश्रा जी, लोकसभा संयोजक भाजपा डॉक्टर बांके बिहारी मणि त्रिपाठी जी, जिला संघ चालक श्याम चरण,सह जिला संघ चालक राकेश सिंह, जिला कार्यवाह वेद प्रकाश, सह जिला कार्यवाह आनंद त्रिवेदी, आनंद सोनी, जिला प्रचारक राजेश भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख जयप्रकाश सिंह,संगठन मंत्री राम प्रकाश,भारतीय शिक्षण मंडल प्रांत मंत्री धर्मेंद्र कुमार पाठक, एकल अभियान राहुल सिंह, जिला अध्यक्ष संस्कार भारती अरुण द्विवेदी,उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा,विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री लाल जी शर्मा जिला सेवा प्रमुख पुष्कर तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह महामंत्री राघवेंद्र पांडे राधेश्याम त्यागी, जिला पंचायत सदस्य इंद्रभान सिंह अशोक सिंह चंद्रभान सिंह बबलू पासी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक मोहित साहू जिला संगठन मंत्री पवन,ब्लॉक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा,राष्ट्र सेविक समिति शारदा तिवारी,अंजू गुप्ता रूपा पाठक श्रद्धा सिंह,नगर प्रचारक अभिषेक,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील मिश्रा,किसान मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,महामंत्री मोहित, माधव सर्वोदय महाविद्यालय के व्यवस्थापक राजू पाठक, उपेंद्र पाठक, खंडकारवा राजकुमार त्यागी ,राम प्रकाश पाठक ,केदार पांडे, विनीत तिवारी,अभिनव सिंह मनोज तिवारी, जिला प्रचार प्रमुख अवनीश सिंह, मनीष त्रिपाठी अभिषेक निर्मल भाजपा के मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
राष्ट्रवादी विशेष चुनाव अभियान को गति देंगे
Click