सलोन : शनिवार को सुबह प्रधान पक्ष के हमले में घायल युवक के परिजनों ने देरशाम ग्रामप्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया। कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर बीच सड़क पर सरिया लाठी कुल्हाड़ी से लैस दबंगो ने जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद प्रधान की गाड़ी पर ईंट पत्थर बरसा कर गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर नही पहुँची तो जान बचाकर मौके से भागे घायल प्रधान ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। वही सीएचसी में भर्ती प्रधान को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। शनिवार सुबह ग्रामप्रधान पाल्हीपुर दीपक यादव पक्ष के लोगो ने गांव के ही विकास यादव पर मामूली कहासुनी के बाद जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमे युवक की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
शनिवार देर शाम घायल युवक के परिजनों ने राजापुर चकबीबी गांव के निकट घेर कर प्रधान की गाड़ी रोक ली। आरोप है कि बिकास यादव, दीप सिंह, कमलेश समेत चार लोगों ने गाड़ी से खींच कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वही गाड़ी में ईंट पत्थर चलाकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस को सूचना देने के बाद प्रधान दीपक यादव किसी तरह जान बचाकर थाने पहुँच गया। इसके बाद अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की आपबीती पुलिस को सुनाई। पीड़ित द्वारा मौके पर घटना की तहरीर पुलिस को सौपी गई। वही इलाज के लिए सीएचसी सलोन में भर्ती कराया। यहा से हालत नाजुक होने पर घायल प्रधान को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान के चाचा देशराज की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट- आशीष कुमार
घायल युवक के परिजनों ने देरशाम ग्रामप्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया
Click