संवेदनशील बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रेक्षक ने किया निर्देशित

26

महोबा , भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 47 संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रिंयका दास आईएएस के द्वारा शुक्रवार को विधान सभा 231 चरखारी के मतदान केन्द्र वल्नरेबिल-263 सामान्य 264  ग्राम अंडवारा, 212, 213 क्रिटिकल तथा 214, 215, 216 सामान्य मतदान केन्द्र पनवाड़ी, 260 एवं 261 सामान्य मतदान केंद्र विजयपुर, 258 एवं 259 सामान्य मतदान केंद्र रिछा, 269, 270, 271, एवं 272 सामान्य मतदान केंद्र सुगिरा, 274, 275, 276 एवं 280 से 288 तक सामान्य मतदान केंद्र कुलपहाड़, 273 सामान्य मतदान केंद्र गहरा पहाड़िया, 297 सामान्य मतदान केंद्र बम्होरी खुर्द,  292 सामान्य मतदान केंद्र अतरपठा, 291 सामान्य मतदान केंद्र कमालपुरा, 293 एवं 294 सामान्य मतदान केंद्र लाडपुर एवं इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम तहसील कुलपहाड़ का निरीक्षण किया गया। जिसमें 1 वल्नरेबिल, 2 क्रिटिकल एवं 30 सामान्य मतदान केन्द्र थे। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक नें संवेदनशील बूथों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम तथा सभी मतदान केंद्रों में मतदान के दिन टेंट आदि के माध्यम से छाया की व्यवस्था करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कबरई सौम्या आलोक सहित संबंधित बूथों के बीएलओ एवं सुपरवाइजर मौजूद रहें।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click