पुलिस टीम ने छापेमारी कर 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार, दो मौके से हुए फरार

29

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में अवैध जुंआ एवं सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में शुक्रवार को सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में नरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के उ0नि0 सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया व उ0नि0 विवेक कुमार के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताश-पत्तो से हार-जीत की बाजी लगाकर जुंआ खेल रहे 9 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर पंचू मुहल्ला में मरघट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 28 हजार रूपये व जामातलाशी 5200 रूपये तथा 52 ताश पत्ता बरामद हुये।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम ने मौके से दीपक साहू पुत्र कौशल किशोर साहू उम्र 39 वर्ष निवासी कस्बाथाई, हरीशंकर पुत्र स्व0 बलबीर यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पचपहरा थाना थाना खन्ना हालपता बजरंग चौक सुभाषनगर, हरीराम पटेल पुत्र गजराज पटेल निवासी ग्राम डुमरा थाना महाराजपुर, रामचन्द्र चौरसिया पुत्र स्व0 भगवानदास चौरसिया उम्र करीब 50 वर्ष निवासी गांधी चबूतरा बारीगढ थाना जुझार, दीपू यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बार्ड नं0 3 थाना लवकुशनगर, दिलीप तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी डुमरा थाना महाराजपुर, आशिक पुत्र वसीर मोहम्मद उम्र 38 वर्ष निवासी मु0 विधायक कालोनी थाना लवकुशनगर, मुलायम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी सुरहा, सोहन सिंह पुत्र गजराज सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी सिजई थाना लवकुशनगर जनपद छतरपुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि पुष्पेन्द्र ठाकुर व कल्लू उस्ताद मौके से भाग निकले।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click