लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के बैसवारा डिग्री कॉलेज के निकट मंगलवार को एक भीषण हादसा टल गया। बेकाबू कार न केवल बस स्टॉप की बाउंड्री वॉल बल्कि डिग्री कॉलेज की चहारदीवारी तोड़कर कॉलेज परिसर में जा घुसी। गनीमत रही की कार चलना सीख रही महिला हादसे में बाल बाल बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस स्टॉप परिसर में दोपहर करीब 11 बजे एक महिला कार चलना सीख रही थी। तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई।
टक्कर से बस स्टॉप की बाउंड्रीवाल टूटी फिर कार सड़क पार करते हुए कॉलेज की चहारदीवारी से जा टकराई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि दो-दो बाउंड्री वॉल तोड़कर कॉलेज परिसर में जा गिरी। टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहां मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसी महिला को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना में महिला को बिल्कुल चोट नहीं आई। महिला ने सीट बेल्ट लगा रखा था। बताया कि घटना के समय सड़क पर कोई नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा
बसस्टॉप और कॉलेज की बाउंड्री तोड़कर परिसर में घुसी बेकाबू कार
Click