बाँदा पुलिस ने नहीं होने दिया तीन साल के मासूम राघव को निराश, जन्मदिन पर तोहफे में घर पहुँचाया केक और मिठाई

32

बाँदा – बाँदा पुलिस ने आज एक मिसाल पेश की जिसकी बानगी बहुत ही कम देखने को मिलती है शहर कोतवाली क्षेत्र की बलखण्डी नाका चौकी प्रभारी नीरज यादव अपने चौकी क्षेत्र के भ्रमण पर निकले कटरा मुहल्ले में पुलिस को एक लड़का घर के बाहर बैठा रोता दिखा । जिसे देखकर पुलिस उस बालक के पास रुकी तो बच्चे को रोता देखकर घर वालो से कारण पूंछा बच्चे के पिता श्याम निगम और माँ रेखा ने बताया कि आज इसका जन्मदिन है और मार्केट बन्द होने के कारण केक आदि नही मिल पाया, बहुत समझाने पर भी नही मान रहा है और घर के बाहर बैठकर रो रहा है। यह बात सुनकर भ्रमण पर निकले बलखण्डी नाका चौकी नीरज कुमार यादव कुछ देर पछचात केक, मिठाई आई लेकर बच्चे राघव निगम के घर पहुँचे, और उस मासूम बच्चे को भेंट किया, यह देखकर बच्चा खुशी से उछल पड़ा। बच्चे के माता पिता ने चौकी प्रभारी नीरज यादव सहित सिपाही अशोक कुमार, सोनपाल कुशवाहा व शिवबहादुर यादव सहित सभी पुलिस बल को धन्यवाद दिया साथ ही आभार व्यक्त किया ।

Click