विश्व पर्यावरण दिवस पर पौध रोपण कर दिया हरीतिमा संवर्धन का संदेश

24

लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के बैसवारा संस्थान में बीटीसी विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने पौध रोपण कर हरितमा संवर्धन का संदेश दिया। आयोजित संगोष्ठी में पर्यावरण विद् व विज्ञजनों ने पर्यावरण संरक्षण पर विचार व्यक्त किए। भूगोल विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनवरत काम कर रहे प्रमुख पर्यावरण प्रेमी डॉ.एमडी सिंह ने कहा कि धरा के भूषण वृक्ष है। बिना वृक्षों के धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आधुनिकता की दौड़ में हम पर्यावरण की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

वनों की अंधाधुंध कटाई से धरती का संतुलन बिगड़ रहा है। यदि हम अभी भी नहीं चेते तो आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा। इस मौके पर विद्वानों और प्रवक्ताओं ने हमारी भूमि हमारा भविष्य थीम पर भूमि पुनर्स्थापन, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता सहित अन्य विषयों पर विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता संस्थान  के प्रबन्धक देवेन्द्र बहादुर सिंह ने की। इससे पहले मौजूद लोगों ने बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य सुनील शुक्ला, दीपक सिंह, नौमेश पाण्डेय, आशीष प्रताप सिंह, सचिन पाल, सौरभ यादव, प्रवक्ता अनामिका सिंह सहित प्रशिक्षु व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click