सीएचसी में बाहरी कर रहे मरीजों का इलाज, मरीजों की जान जोख़िम
निजी पैथालॉजी एजेंटों का रहता अस्पताल परिसर में जमावड़ा
निजी पैथोलॉजी के एजेंट जबरन जांच के लिए निकालते हैं खून
लालगंज (रायबरेली)कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बाहरी लोग मरीज का इलाज करते हैं। जिससे मरीजों की जान जोखिम में डाली जा रही है। निजी पैथोलॉजी के एजेंट वार्डों में घुसकर मरीजों का जबरन खून निकाल लेते हैं। कुप्रबंधन के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षु फार्मासिस्ट व प्रशिक्षु नर्सों के अलावा निजी पैथोलॉजी के एजेंटों का जमावड़ा लगा रहता है। सैंपल के लिए उपकरणों को बैग में लेकर घूम रहे ये एजेंट मरीजों को बरगलाकर उनका जबरन खून निकाल लेते हैं और जांच के नाम पर वसूली करते हैं। बुधवार को एक युवक ने जनरल वार्ड में भर्ती ओरी का पुरवा निवासिनी शाहजहां बानो का जबरन खून निकाल लिया और जांच के नाम पर उससे रुपए मांगे। पहले तो महिला को लगा कि अस्पताल का ही कर्मचारी जांच के लिए उसका खून ले रहा है, लेकिन जब युवक ने उससे जांच के नाम पर रुपए मांगे तो वह चकरा गई। महिला ने युवक से सभी जरूरी जांचें पहले ही सीएचसी की सरकारी लैब में हो जाने की बात कही। बहस बढ़ती देख एजेंट वहां से फरार हो गया। वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों ने बताया कि बिना डॉक्टर के परामर्श के युवक ने कई लोगों के खून का सैंपल ले लिया।
इनकी भी सुनिए
बात करने पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार गौतम ने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की जांच नि:शुल्क की जाती हैं। कौन से बाहरी लोग आकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं इसकी जांच की जाएगी। पकड़े जाने पर पुलिसिया कार्यवाही कराई जाएगी।
डॉ राजेश कुमार गौतम अधीक्षक सरकारी अस्पताल लालगंज
अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट