लॉकडाउन के 26वें दिन भी ज़रूरतमंद लोगों तक पहुँचा रहा खाना ये संगठन

28

रायबरेली। आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा चलाई जा रही मुहिम भूखे को भोजन जरूरतमंदों को राशन का आज 26 वां दिन है। संगठन के संस्थापक एडवोकेट गोविंद चौहान ने बताया कि आज संगठन के द्वारा रोज की तरह जरूरतमंदों को राशन बांटने का कार्य किया गया जिसमें 15 चयनित जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट उपलब्ध कराई गई। आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा जरूरतमंदों को जो राशन टिकट दी जा रही है उसमें 5 किलो आटा 3 किलो आलू 1 किलो प्याज नमक का पैकेट मसाले के 10 पैकेट कडू तेल एक साबुन सभी जरूरतमंद परिवारों को संगठन की ओर से दिया गया।

आजाद शक्ति सेवा संगठन के संरक्षक व समय-समय पर संगठन के साथियों का मार्गदर्शन करने वाले इंजीनियर अनेंद्र सिंह ने बताया की संगठन के द्वारा चलाई जा रही मुहिम भूखे को भोजन और जरूरतमंदों को राशन देने का यह कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा जब तक देश में यह विषम परिस्थिति जो कोरोना जैसी महामारी के कारण उत्पन्न हुई है, तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक लाख डाउन रहेगा।

आजाद शक्ति सेवा संगठन के उपाध्यक्ष संतोष सोनकर ने बताया की संगठन का पूरा प्रयास रहेगा कि आप सभी के सहयोग से यह मुहिम तब तक अनवरत चलती रहे, जब तक देश में लाक डाउन की स्थिति रहेगी क्योंकि इस महामारी की स्थिति में देश में बेरोजगारी बढ़ गई है। मध्यमवर्ग भी अब धीरे-धीरे लंबे लाक डाउन से टूट चुका है इसलिए सभी स्वयंसेवी संगठनों को आगे आकर समाज की सहायता करनी चाहिए।

संगठन के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम से जो जनसेवा का कार्य लगभग 1 महीने से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करवाने में संगठन के यह साथी रोज उपस्थित रहते हैं इसमें एडवोकेट गोविंद चौहान, संतोष सोनकर, गुड्डू सिंह, कौशलेंद्र सिंह, अजय चौधरी, हरी शंकर, संदीप तिवारी, रितेश श्रीवास्तव, डॉ विपुल सिंह, पारुल सिंह, भोलू सोनकर, सत्येंद्र सिंह, नीरज शर्मा उपस्थित रहते हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click