महोबा , पनवाङी कस्वे के विधुत सब स्टेशन के टाउन मे जीर्ण शीर्ण विधुत तारो को हटा नवीन कैविल डालने का कार्य ठेकेदार द्धारा किया जा रहा। गुणवत्ता विहीन होने के सवव लोड नही ले पा रही है। कल कस्वे के मैन बाजार में विधुत सप्लाई बंद कर पुराने तारो को हटा नवीन विधुत कैविल डालने का कार्य चलता रहा ऐसी भीषण एव उमस भरी गर्मी मे भी उपभोक्ताओ ने धेर्य रखा शाम तक कैविल डालने का कार्य पूर्ण होने पर जैसे ही सप्लाई छोङी गयी विधुत भार अधिक होने के परिणाम स्वरूप कैविल मे फाल्ट आने पर आग लग गयी और पूरी कैविल धू धूकर जल गयी पूरी रात आधा कस्वा विधुत सप्लाई से वचित रहा और उपभोक्ता छतो एव सङको पर टहल रात बिताई। उपभोक्ताओ का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन कैविल का उपयोग कर रहा है इसी कारण नयी लाइन वनने के वाद भी उपभोक्ता लाभ से वंचित बने हुए है। आज दूसरे दिन भी सप्लाई वन्द कर कैविल डालने का कार्य हो रहा है शाम के वाद सप्लाई आने पर सावित हो पायेगा कि कैविल लोड ले पा रही अथवा नही।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
मैन विधुत कैविल मे लगी आग से सप्लाई रही बाधित , गुणवत्ताविहीन कैविल नही ले पा रही लोड
Click