सलोन रायबरेली-क्षेत्र के पाल्हीपुर गांव में पुरानी रंजिश में सार्वजनिक रास्ते को लेकर कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी।देखते ही देखते दोनो पक्षों से दर्जनों लोग लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी से एक दूसरे पर हमला बोल दिया।हमले में दोनो पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।वहीं कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर दोनो पक्षों के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
पाल्हीपुर गांव में सार्वजनिक रास्ते को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से मारपीट शुरू हो गई। प्रथम पक्ष से पीड़िता शिवकली पत्नी राजाराम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया की वह अपने घर के बाहर अपने परिवार के साथ बैठी थी।विपक्षी रत्ना पत्नी कालीदीन, महेश, बबलू, रिंकू, राजाराम सहित अपने आधा दर्जन साथियों के साथ एक राय होकर आये और लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।विपक्षियों को हमला करते हुए देख दूसरे पक्ष से कालीदीन, हरिश्चंद्र, बबलू, रत्ना ने भी हमला बोल दिया।मारपीट में दोनो पक्षों से हरिश्चंद्र, रत्ना, शिवकली, रिंकू, वीरू, करन, राजाराम, मंजू समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।जब कि महेश पुत्र राजाराम को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।वहीं शिवकली का आरोप है की हमला विपक्षियों ने किया था। हम लोग अपनी सुरक्षा व बीच बचाव में लाठी डंडे चलाए थे।परंतु पुलिस ने हमारे परिवार पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया है।कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी।दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर दोनो पक्षों से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आशीष कुमार रिपोर्ट