समस्त शाखा अध्यक्ष/सचिव
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ
उत्तर प्रदेश।
महोदय,
कल दिनांक 16 अगस्त 2024 को All India Fedration of Governnment Doctor’s Association (AIFGDA) के आह्वाहन (संलग्न)पर सभी चिकित्सक काला फीता बांधकर कार्य करेंगे।
डॉ सचिन वैश्य डॉ अमित सिंह
अध्यक्ष महासचिव
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ,उत्तर प्रदेश
प्रतिलिपि:
१)समस्त प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी
२) प्रमुख सचिव,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,उत्तर प्रदेश
३) महानिदेशक,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश
४) महानिदेशक,परिवार कल्याण/प्रशिक्षण,उत्तर प्रदेश।
५) समस्त मंडलीय अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
६) संघ प्रतिलिपि।
प्रतापगढ़ जनपद में आज 16 अगस्त को प्रांतीय चिकित्सा संघ के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-सा द सभी सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टर के द्वारा दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधकर चिकित्सा सेवा दे रहे हैं इसी क्रम में मांधाता अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर सुरेश यादव दाहिने हाथ में काली पट्टी बांधकर मरीज को देखकर इलाज कर रहे हैं तो वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता के अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पटेल दिन में 10:00 बजे के समय तक अपनी कुर्सी पर विराजमान नहीं है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ लाख प्रयास कर लें परंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता के अधीक्षक में कोई बदलाव या सुधार होता नहीं दिख रहा है।
अधीक्षक अभिषेक पटेल की तानाशाही इस कदर हावी हो गई है कि
अस्पताल में अन्य महिलाओं की शासन द्वारा तैनाती की गई है परंतु महिला डॉक्टर इतनी तानाशाह है कि एक दिन नौकरी करती है तो एक दिन कुर्सी से गायब रहती है।
आखिर कैसे होगी ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रही हैं महिला डॉक्टर महिलाओं की भारी भीड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता में
दिखाई पड़ रही है।
वही संगठन के आदेश पर पूरे देश में सभी सरकारी डॉक्टर हाथ में काली पट्टी बांधकर आज मरीजों की देखरेख कर रहे हैं
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर कि मरीजों की सेवा
Click