पनवाड़ी महोबा शराब के नशा में उत्पाद मचा रहे दबंग का विरोध करने पर घुमंतु परिवार को पड़ गया महंगा दबंगो ने लाठी डंडो से मारपीट कर की फायरिंग फैलाई दहशत शिकात पर पुलिस ने छान बीन कर एक व्यक्ति को लिया हिराशत मे। फायरिंग से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया क़स्बा के जखा रोड पर स्थित घुमतु जाति के परिवार डेरा जमा कर रहते है बीती रात शराब के के नशे मे आये दबंगो द्वारा उत्पात मचाया गया पीड़ित धर्मा पुत्र नत्थू को दबंगो को मार मार कर बेदम कर दिया था और हवाई फायरिंग करते भाग गये थे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
Click