वाराणसी: चौबेपुर , सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा शिक्षक दिवस कर अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुस्तकालय की छात्राओं ने द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की के चित्र पर माल्यार्पण किया, शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक को सम्मानित किए जाने के क्रम में अवकाश प्राप्त 82 वर्षीय शिक्षक कैथी निवासी सीताराम जी को स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्र और डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वल्लभाचार्य पांडेय, प्रदीप सिंह, रूबी पांडेय, साधना पांडेय, रंजना, सौरभ, दीन दयाल सिंह, ज्योति, पुष्पा, सरोज सिंह, अशोक यादव, रामलाल यादव, अमित कुमार, मोनी, शब्बो, निक्की, पूनम, सुनीता, निधि आदि की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता
शिक्षक दिवस पर अवकाश प्राप्त शिक्षक को किया गया सम्मानित
Click