महोबा , चरखारी से खरेला जा रही एक तेज रफ्तार चार पहिया बोलेरो गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मारने के पलट गयी बोलेरो में सवार एक व्यक्ति के साथ ही घर के दरवाजे बैठी एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दुर्घटना में 5 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार चार पहिया बोलेरो वाहन चरखारी से खरेला की ओर जा रहा था और जैसे ही चार पहिया बोलोरो पैट्रोल पम्प के आगे पहुंचा तभी बोलेरो ने चरखारी से रिवई जा रहे राजेन्द्र पुत्र गंगादीन की बाइक में टक्कर मार दी तथा टक्कर मारने के बाद बोलेरो का चालक संतुलन खो बैठा और बोलेरो पलटी खाते हुए सड़क से काफी दूर एक मकान के दरवाजे मे पलटते हुए जा पहुंची जहां डेढ़ वर्ष के बच्चे रितिक को शौचक्रिया कराने बैठी महिला गायत्री पत्नी सुरेन्द्र चपेट में आ गई।
जहा महिला की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बच्चा घायल हो गया। साथ ही वाहन में सवार ड्राईवर श्याम जी’ राकेश पुत्र देवेन्द्र, पुष्पेन्द्र पुत्र बच्चू गंभीर रूप से घायल हो गए। तथा बोलेरो मे सवार दशरथ निवासी खरेला की भी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रिफर किया गया है। दुर्घटना में घायलों एवं मृतकों की सूचना परिवारीजनों को मिलने के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक चारखरी गणेश प्रसाद गुप्ता व पुलिस चौकी प्रभारी सनय कुमार घटना स्थल पर पहुं जाच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
तेज रफ्तार बोलेरो कार बाइक को टक्कर मारकर पलटी, महिला समेत दो की मौत
Click