घर के बाहर ही व्यापारी की गोली मारकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

26

महोबा , बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में आपराधिक घटनाये अब थमने का नाम नहीं ले रहीं है। चरखारी में पुलिस से बेख़ौफ़ दबंग ने व्यापारी की अवैध तमंचे से गोली मारकर नृशंश हत्या कर दी। देर रात हुए हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घर के बाहर 45 बर्षीय व्यक्ति की हत्या की वारदात से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जट गई है।

चरखारी के मोहल्ला बजरिया देवी मंदिर के पास रहने वाले व्यापारी अनिल चौरसिया बीती शाम घर के बाहर बने मंदिर में देर रात माथा टेकने जा रहे थे। वहीं पहले से घात लगाए खड़े दबंगों ने उन्हें अवैध तमंचे से सीने में गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल अनिल चौरसिया को मृत घोषित कर दिया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है वही जिले में लगातार गोलीबारी की घटनाओं से लेकर तमाम घटनाओं में बढ़ोतरी दिन पर दिन हो रही है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click