लालगंज (रायबरेली) , कोतवाली क्षेत्र के ठोकरा मजरे चांदा टीकर गांव के निकट बृहस्पतिवार की दोपहर को ट्रेन के आगे पट कर जान देने जा रही एक युवती को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया। बाद में युवती के परिजनों को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि लाल जी का पुरवा निवासिनी एक 22 वर्षीय युवती मां की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी।
तभी आस पास जानवर चराने वाले ग्रामीणों ने उसे देखा और शोर मचाया लेकिन वह नहीं मानी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों में कॉन्स्टेबल राजकुमार व अजय ने तत्परता दिखाते हुए उसे रेल लाइन से बाहर किया। कॉउंसिलिंग के बाद युवती को उसके परिवारीजनों को सपुर्द कर दिया गया।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
पुलिस की तत्परता से बची ट्रेन से कटने जा रही युवती की जान
Click