राम वन गमन की लीला देख दर्शक हुए भावुक

114

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कस्बे के मोहल्ला चौरासी में चल रही सोलह दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला में सोमवार को राम वन गमन की लीला का मंचन किया गया जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए स्थानीय कलाकारों द्वारा सोमवार कोप भवन लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया इस दौरान राम वन गमन की लीला देख कर लोग भावुक हो गए अयोध्या में मुनि वशिष्ठ के निर्देशन में श्रीराम के राज्याभिषेक की तैयारी चल रही थी पूरे अयोध्या में प्रसन्न्ता का माहौल था यह देख रानी कैकेयी की दासी मंथरा से रहा नहीं गया तो वह कैकेयी को राम के राज्याभिषेक का समाचार देती है इस समाचार से कैकेयी तो बड़ी प्रसन्न होती है, किन्तु मंथरा अपने छल-कपट भरी बातों से कैकेयी को भ्रमित कर राजा दशरथ से भरत को अयोध्या का राजा बनाए जाने की मांग करने का सुझाव देती है।

कैकेयी कोप-भवन में चली जाती है रानी कैकेयी राजा दशरथ से देवासुर संग्राम के समय से दशरथ के पास धरोहर के रूप में रखे दो वरदान मांगती है पहला भरत का राज्याभिषेक व दूसरा राम को 14 वर्ष का वनवास रानी के हठ के आगे बेबस होकर दशरथ को दोनों वरदान देने पड़ते हैं जिस पर राम माता-पिता की आज्ञा के पालन को शिरोधार्य कर वन जाने को तत्पर हो जाते हैं लक्ष्मण और सीता भी राम के साथ वन जाने को तैयार हो जाते हैं चला करो द्वारा प्रस्तुत की गई लीला नाइट्राइएशकों का मन मोह लिया इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ लीला अधाछ राकेश पांडेय अमरेश पाण्डेय शुभम गौड़ आशीष कुमार एवं बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – विमल मौर्य

Click