कमिश्नर को विभागीय दारोगा को क्यों देने पड़े 10 हज़ार रुपये

42

जहां एक तरफ पुलिस की टीमें लोगों की मदद को लगी हैं, वहीं दूसरी तरफ एक दारोगा की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसकी वजह से कमिश्नर ने उन्हें ईनाम देने की घोषणा की है। दरअसल लखनऊ में लॉकडाउन की वजह से नगर निगम के सफाई कर्मी व्यस्त हैं। इसके बाद दरोगा अमरनाथ यादव खुद नाले में उतरे और शव को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला। जिसपर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें दस हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोमती नगर इलाके के विरामखंड के नाले में एक शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। मौके पर गोमतीनगर थाने के सीनियर सबइंस्पेक्टर अमरनाथ यादव तुरंत पहुंचे लॉकडाउन के कारण सफाई में व्यस्त होने के चलते नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर पहुंचने में समय लग रहा था। लिहाजा, दारोगा अमरनाथ यादव खुद नाले में उतर गए और रस्सी से बांधकर शव को बाहर निकाला।

कमिश्नर ने की ईनाम देने की घोषणा

जब दारोगा का नाले से शव निकालते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दारोगा को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की। दारोगा के वीडियो को काफी सराहा भी जा रहा है।

Click