सीओ सलोन ने पकड़ी नकली पनीर की फैक्ट्री ,गैर जनपद में हो रही थी नकली पनीर की सप्लाई

848

सलोन,रायबरेली -पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सलोन ने मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए घोषी का पुरवा ख्वाजापुर गांव में नकली पनीर की फैक्ट्री पकड़ी है।फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान सिंथेटिक पनीर, साढ़े तीन कुंतल मिल्क पाउडर जब्त किया गया है।मौके से फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।आरोपी द्वारा क्षेत्र के कई बड़े नामी दुकानदारों के साथ पड़ोसी जनपद में भी सिंथेटिक पनीर की सप्लाई करता था।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह को सूचना मिली कि सलोन क्षेत्र के घोषी का पुरवा ख़्वाजापुर गांव में नकली पनीर की फैक्ट्री संचालित है।जिसके बाद सीओ प्रदीप कुमार ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी गई।रविवार शाम छापेमारी के दौरान लगभग साठ से सत्तर किलो नकली पनीर, पनीर बनाने में उपयोग किये जाने वाले साढ़े तीन कुंतल 14 बोरी मिल्क पाउडर को जब्त किया गया है।पुलिस ने मौके से साबिर मोहम्मद पुत्र उमर को हिरासत में लिया है।वही फूड सेफ्टी ऑफिसर को पुलिस ने सैम्पल के लिए सूचित कर दिया है।

सूत्रों की माने तो आरोपी युवक द्वारा सलोन क्षेत्र के साथ साथ ही पड़ोसी जनपद के लालगंज आझारा, रानीगंज,ऊंचाहार समेत कई इलाके में सिंथेटिक पनीर की सप्लाई करता था।सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर कार्यवाही की गई है।14बोरी मिल्क पाउडर और बड़ी मात्रा में पनीर जब्त कर फूड विभाग को सूचित किया गया है।एक युवक पुलिस की हिरासत में है।पूँछतांछ कि जा रही है।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

Click