रायबरेली पुलिस ने 15 लाख 65 हजार के 101 मोबाइल फोन बरामद किए

रायबरेली पुलिस की सर्विलांस टीम के द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुए 101 मोबाइल फोन बरामद किए गए

रायबरेली – जनपद में गुम/ खोए हुए 101 मोबाइल फोन जिनकी कीमत 15 लाख 65 हजार रुपए बताई गई है। रायबरेली पुलिस की सर्विलांस टीम टीम ने मोबाइल बरामद कर लिए है। प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए एडिशनल एसपी ने इसकी जानकारी मीडिया को दी और उसी के साथ मोबाइल धारकों को मोबाइल सुपुर्द कर दिए गए।

मोबाइल फोन बराबर करने वाली पुलिस टीम में प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी SOG रायबरेली, चंद्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल टीम रायबरेली समेत पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने यह सफलता हासिल की है।

Click