सीडीओ ने मनरेगा योजना के कार्यो में अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई किये जाने का दिया निर्देश
प्रतापगढ़ , मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने विकास खण्ड आसपुर देवसरा के ग्राम पंचायत गौरामाफी में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत गौरामाफी में सगरा तालाब की खुदाई व सफाई कार्य तथा हरिनाथ आदि के खेत का समतलीकरण व मेड़बन्दी के कार्यो लापरवाही पायी गयी दोनो कार्यो पर कोई कार्य धरातल पर नही हुआ है, एनएमएमएस रिपोर्ट के परीक्षणोपरान्त पाया गया कि फर्जी तरीके से फोटो से फोटो के माध्यम से श्रमिकों की उपस्थिति अपलोड की गयी है, बिना कोई कार्य कराये ही फर्जी एनएमएमएस करते हुये श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गयी है।
सन्दर्भित कार्यो का सम्बन्धित सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक द्वारा स्थलीय भ्रमण नही किया जा रहा है अथवा जानबूझकर बिना कार्य कराये ही श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गयी है। प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) द्वारा भी योजनान्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में स्थलीय सत्यापन व अनुश्रवण नही किया गया है जिससे इस प्रकार की स्थिति परिलक्षित हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम अधिकारी आसपुर देवसरा को निर्देशित किया कि अनियमितता हेतु दोषी अधिकारी/कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा निर्गत एसओपी (विधिक/विभागीय/वसूली) के आलोक में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अवगत कराये अन्यथा की दशा में खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) की भी संलिप्तता मानते हुये नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी जिसके लिये आप लोग स्वयं जिम्मेदार होगें।
साथ ही साथ उपायुक्त श्रम रोजगार को निर्देशित किया गया कि खण्ड विकास अधिकारी आसपुर देवसरा से अनियमितता हेतु दोषी अधिकारी/कर्मचारी का नाम प्राप्त करते हुये नियमानुसार कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सहित सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0), अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), सम्बन्धित सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत गौरामाफी में मनरेगा योजना के कार्यो का किया औचक निरीक्षण
Click