आत्महत्या को विवश हो रही है मृतक पत्नी तथा तीन बच्चे
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी करीब 35 वर्षीय युवक सुरेश तिवारी पुत्र राम शंकर तिवारी का शव मंगलवार देर शाम गांव के समीप गमछे के सहारे नीम के पेड़ की डाल से लटकता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया की मृतक युवक का परिवार के लोगों के साथ विवाद चल रहा था। गृह कलह के चलते मृतक युवक सुरेश तिवारी कुछ समय से परेशान था। पूर्व प्रधान ओम प्रकाश यादव ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन नाबालिक बच्चे हैं।
लोगों द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता लग सकेगा जांच की जा रही है। उधर मृतक की पत्नी आरोप है कि आपस में परिजनों में विवाद होने की वजह से मेरे पति सुरेश कुमार ने आत्महत्या कर ली जिसमें मुख्य रूप से सांस देवर आदि उन्हें मारते पीटते थे तथा परिवार से अलग कर पैतृक जमीन भी जबरन कब्जा कर रहे थे मृतक की पत्नी का कहना है कि वह विवाह नहीं करेगी यहां का हिस्सा लेकर अपने मायके में जीवन यापन करेंगी। उक्त परिवार इस कदर बिखर गया है कि कभी भी किसी प्रकार की अपने घटना से नकारा नहीं जा सकता यदि प्रशासन समय रहते मामले का पटाक्षेप नहीं करवाता तो इसके और गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
नीम के पेड़ की डाल से लटकता मिला युवक का शव
Click