कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर होंगे हजारों श्रद्धालू
डलमऊ रायबरेली – डलमऊ का ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा नजदीक आ रहा है जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए डलमऊ घाट पर आते है कार्तिक पूर्णिमा मेला का चन्द दिन बचे हैं तैयारियां अभी अधूरी पड़ी है वहीं क्षेत्र में गंगा नदी के उफान के बाद बाढ़ की स्थिति सामान्य हो जाने के बाद गंगा कटरी के इलाकों में अब जनजीवन सामान्य तो हो गया है लेकिन जल भराव वाले रास्तों को डलमऊ प्रसासन द्वारा सही नही कराया गया जिससे छेत्रीय लोगो मे आक्रोस व्याप्त है जमाल नगर मोहद्दीनपुर, बबुरा,पूरे रेवती सिंह गांव में बाढ़ के बाद अब आने जाने वाले रास्ते बदहाल स्थिति में पड़े हुए हैं जिससे आवागमन में लोगों को परेशानियां हो रही है।
शनिवार को जमाल नगर मोहद्दीनपुर निवासी श्री कृष्ण, बिंदादीन,राम सुमेर, विनोद कुमार, रामबाबू ,कुलदीप, सोनू ,प्रिन्सू त्रिवेदी,रामपति के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर लोगों की परेशानियों को अनदेखी करने का आरोप लगाया है। कई बार रास्ता बनवाने के लिए प्रधान से कहा गया लेकिन नही सुन रहे है ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर करीब सात से आठ हजार श्रद्धालु गंगा स्न्नान करने के लिए इसी रास्ते से होकर जाते है अभी तक रास्ता सही किया गया बाढ़ के बाद आने-जाने वाले रास्ते अभी भी कीचड़ से पटे हुए हैं इन्हें सही करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई है लोगों को खेतों की तरफ जाने में और गांव से निकलने वाले रास्तों में परेशानी झेलनी पड़ रही है ग्रामीणों ने बदहाल पड़े इन रास्तों को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
जल भराव से खराब पड़े रास्ते , ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर अनदेखी का लगाया आरोप
Click