प्री प्राइमरी वर्ग के नन्हे मुन्नों ने भी खेलों में जमकर पसीना बहाया

13

नयन , अभय व अर्पित ने जीती बाल थ्रो प्रतियोगिता। प्री प्राइमरी वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं में नन्हे मुन्ने बच्चे भी पीछे नहीं रहे। हैंकी रेस प्रतियोगिता से प्री प्राइमरी वर्ग के मैचों की शुरुआत हुई। प्ले ग्रुप से अर्पित व गार्गी राजपूत , नर्सरी में वेदांश यादव सृष्टि चतुर्वेदी एवं केजी से कार्तिक व हिमांशी ने हैंकी रेस प्रतियोगिता जीती।
          बाल थ्रो प्रतियोगिता में बच्चों का रोचक प्रदर्शन रहा। प्ले ग्रुप में नयन राजपूत , प्रगति , नर्सरी से अभय व मोनिका एवं केजी से अर्पित व निर्मित ने प्रतियोगिता जीती। चम्मच दौड प्रतियोगिता में प्ले ग्रुप में रियांश व प्रगति , नर्सरी से छायांश व शानवी एवं केजी में देवांश व नैनसी ने  चमम्च दौड प्रतियोगिता जीती। सभी प्रतियोगितायें रुचि मैम की देखरेख में सम्पन्न हुईं।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click