संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने पर क्षेत्र में मचा हड़कंप

214

डलमऊ रायबरेली – कोतवाली क्षेत्र में लूट हत्या एवं छिनैती की घटनाओं से लगातार दहशत फैलती जा रही है पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है एक के बाद एक हो रही घटना पर अंकुश लगाने में असफल थानेदार पर पुलिस अधीक्षक भी मेहरबान दिख रहे हैं। ताजा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तेरुखा गांव के निकट ईट भट्ठे के पास का है जहां पर एक युवक का शव पाए जाने से हड़कम्प मच गया देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं परिजनों ने हत्या करके शव फेके जाने का आरोप लगाया है।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे राना भीरा गोविंदपुर निवासी बसंत लाल उम्र 30 वर्ष शनिवार को घर से निकला था और फिर वापस नहीं पहुंचा रविवार को सुबह तेरुखा के पास ईंट भट्ठे से कुछ ही दूरी पर स्थित धान की पुवाल के नीचे उसका शव पाया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है मृतक बसंत लाल की मां माधुरी ने बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है परिजन का कहना है कि एक दिन पूर्व पास के ही गांव के एक विद्यालय संचालक बाबूलाल यादव उसे घर से बुलाकर ले कर गए थे और फिर उनका बेटा वापस नहीं आया अगले दिन उसका शव पाया गया उन्होंने ही बेटे की हत्या की है कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि शव का पंचायत नामा करके पीएम के लिए भेजा गया है परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना स्पष्ट हो पाएगी विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click