संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

5

डलमऊ रायबरेली – पश्चिम बंगाल के ईंट भट्टे पर काम करने गए मजदूर कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया है मजदूर का शव जब घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनो ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोहवा नटकी गांव के रहने वाले जालिम पुत्र चिन्नी उम्र लगभग 50 वर्ष करीब डेढ़ माह पूर्व गांव के ही समरजीत के साथ पश्चिम बंगाल के एक ईंट भट्टे पर काम करने के लिए गया हुआ था रविवार को अचानक मृतक की पत्नी को फोन आया कि उसके पति की मौत हो गई है सोमवार को जालिम का शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया परिजनों ने शव को 3 घंटे से अधिक समय तक एंबुलेंस से उतारने नहीं दिया।

परिजन तरह-तरह की बातें करने लगे और ठेकेदार पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाने लगे सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की पत्नी रानी ने डलमऊ कोतवाली में तहरीर देते हुए ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया है कोतवाली प्रभारी डलमऊ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click