डलमऊ प्रशासन को ठेंगा दिखाते रोज सड़कों से गुजरते दर्जनों ओवरलोड वाहन

124

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ प्रशासन की लचर कार्य शैली के चलते रोज दर्जनों ओवरलोड वाहन प्रसासन को ठेंगा दिखाते हुए सड़कों से गुजरते नजर आते हैं और लोड वाहनों के चलते डलमऊ क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त होती जा रही हैं डलमऊ प्रशासन ओवरलोड वाहनों का चालान न करके मुराई बाग कस्बा व आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे बनी दुकानों का चालान करते नजर आ रहा है इसी क्रम में रविवार को घोरवारा कस्बे में एक मौरंग लदा ओवर लोड ट्रक घोरवारा चौकी के पास स्टेरिंग फेल होने से बीच सड़क पर खड़ा हो गया जिससे घंटो जाम लग रहा आसपास के दुकानदारों के काफी मसक्कत के बाद ट्रक को बीच सड़क से बाहर कराया। तब जाकर घोरवारा कस्बे में लगा जाम हटाया जा सका।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click