योगी सरकार बाल श्रम कों लेकर कड़े कानून लागू किए

19

महराजगंज रायबरेली, प्रदेश की योगी सरकार बाल श्रम कों लेकर कड़े कानून लागू किए हैं वहीं क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय के बच्चों से गोबर उठवानें का मामला चर्चा में हैं। बताते चले की मंगलवार कों प्राथमिक विद्यालय खेरवा के दो छात्र स्कूली ड्रेस में बाल्टी में भरे गोबर कों लाद स्कूल ले जाते दिखाई पड़े। पूछने पर बच्चों नें बताया की स्कूल में लगे पेड के आस पास की लिपाई पोताई करने कों शिक्षकों द्वारा गोबर उठा लाने कों बोला गया हैं। मौके पर बाल्टी में भरा गोबर वजनी होने से बच्चे गिरते भी देखें गए। जिससे इस विद्यालय के शिक्षकों की बच्चों के प्रति संवेदनशीलता कों समझा जा सकता हैं। यही नहीं इस विद्यालय में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक अंजू सहित अन्य शिक्षकों की लापरवाही इस नजरिये से भी समझी जा सकती हैं की यह विद्यालय सड़क किनारे होने एवं बड़े बड़े वाहन गुजरते रहने के बावजूद बच्चों कों स्कूल के बाहर बिना किसी ज़िम्मेदार के भेजा गया। मामले में बीईओ राममिलन यादव नें तो पहले विद्यालय स्टाफ का बखान किया व ऐसी किसी भी घटना से पल्ला झाड़ा किन्तु वीडियो व फोटो होने की बात पर कार्यवाई या अन्य किसी प्रकार का वक्तव्य देने के बजाए स्टाफ कों समझाने की बात कह अपने जिम्मेदारी से मुंह मोड लिया।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click