ठेकेदार की मनमानी का अंजाम अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है

18

महराजगंज रायबरेली , अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की मनमानी का अंजाम अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है। हजारों किसानों को पानी मैने वाली शोरा रजबहा की सिल्ट सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया के साथ ही एग्रीमेंट भी हुआ लेकिन ठेकेदार की मनमानी से सिल्ट सफाई नहीं हो सकी और रजबहा में पानी छोड़ दिया गया इससे किसानों में आक्रोश है। क्षेत्र के गुनावर के पास निकली शोरा रजबहा करीब बारह किलोमीटर लंबी है, इससे छोटी और बड़ी मिलाकर करीब दस और माइनरें निकली हुई हैं।

गुनावर गांव के पास से होकर निकली माइनर मझिगवां, सलेमपुर, सरगही,कठवारा,सोरा टांडा के पास जाकर समाप्त होती है, इससे हजारों किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं, रजबहा की सिल्ट सफाई के लिए सिंचाई विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया कराई गई मेसर्स शरद कान्सट्रक्शन नाम की फर्म को सिल्ट सफाई का जिम्मा मिला और 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक पंद्रह दिनों में कार्य समाप्ति का अनुबंध हुआ लेकिन ठेकेदार द्वारा रजबहा की सिल्ट सफाई नहीं कराई गई और पानी छोड़ दिया गया रजबहा की साफ सफाई न होने से क्षेत्रीय किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता नमन मिश्रा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा रजबहा की सफाई न कराए जाने की बात डीएम के नेतृत्व गठित सत्यापन करने वाली कमेटी को लिखित में अवगत करा दिया गया है।ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click