चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पंचायती राज दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर अमरजीत सिंह के नेतृत्व में ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अमरजीत सिंह ने वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से ऑनलाइन संदेश भी प्रसारित किया। तो वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा सतत संचालित की जा रही ऑनलाइन गतिविधियों को पूरे देश में सम्मान प्राप्त हो रहा है। ऑनलाइन नेशनल आर्ट कंपटीशन एवं एग्जिबिशन अवार्ड 2020 के लिए मूर्तिकला के विशेषज्ञ प्राध्यापक डॉ राकेश कुमार को चयनित किया गया है। डॉ राकेश कुमार को यह सम्मान 7 मई 2020 को स्वदेश संस्थान भारत, सागर द्वारा प्रदान किया जाएगा। डॉ राकेश कुमार के सम्मानित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम के साथ ही प्राध्यापकों ने भी खुशी व्यक्त की है।
पंचायतीराज दिवस के अवसर पर ग्रामोदय वि वि में ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन, राष्ट्रीय कला सम्मान हेतु विश्वविद्यालय के डॉ राकेश कुमार चयनित
Click