डलमऊ रायबरेली – गांव में आयोजित विद्युत कैंप में ढाई लाख रुपये का राजस्व जमा किया गया उपभोक्ताओं ने बकाया बिलों का निस्तारण किया और ओटीएस योजना का लाभ लिया। 100 बकायेदारों की बिजली लाइन काटी गई। डलमऊ तहसील विद्युत उपकेंद्र कटकर के अंतर्गत जोहवा नटकी गांव में विद्युत कैंप आयोजित कर ढाई लाख रुपए का राजस्व जमा किया गया। एक मुक्त समाधान योजना के अंतर्गत लगे कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं ने बकाया बिल मीटर संबंधी समस्याओं का निस्तारण करने के साथ ही ओटीएस ( ots )रजिस्ट्रेशन करवा कर ब्याज माफी का लाभ लेते हुए अपना बकाया बिल जमा किया।
कैंप में 100 बिजली बिल के बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित की गई कैंप का निरीक्षण रायबरेली जॉन के मुख्य अभियंता रामप्रीत प्रसाद व अवर अभियंता डलमऊ मुन्नू सिंह ने किया बताया गया हैं पहुंचे अधिकारी ने ओटीएस योजना के अंतर्गत जमा हो रहे बिजली बिलों की प्रगति का जायजा लिया और गांव में ध्वनि विस्तारण यंत्र के माध्यम से एक मुक्त समाधान योजना में अपने बिलों का ब्याज माफी का सत प्रतिशत लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया।अभी तक मलियापुर, करौली दमा, शिवपुरी, नगरमऊ, बलभद्रपुर, जोहवा नटकी गांव में लगाया जा चुका है कल आफताब नगर में कैंप लगेगा। कैंप में पहुंचे कई बिजली उपभोक्ताओं ने अपनी अपनी शिकायत की बात कही ज्यादा शिकायतें मीटर रीडर की रही जो हर महीने बिल निकालने नहीं आते हैं जिससे बिल जमा करने में बहुत ज्यादा समस्या होती है।
गांव के बिजली उपभोक्ता गुरदीन,सानू , बिहारी लाल,अवधेशकुमार, राजेश कुमार, रामलखन सहित दर्जनों उपभोक्ताओं की समस्या रही। वही जोहवा नटकी गांव निवासी श्याम मनोहर मौर्य ने मीटर बदलवाने के लिए दो बार शिकायत किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं गांव निवासी राम प्रकाश ने मीटर लगवाने के लिए पांच बार प्रार्थना पत्र दिया बिल ऐसे ही मैसेज के द्वारा भेज दिया जाता हैं और कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। वहीं पुष्पा देवी पत्नी रामकुमार ने भी बताया है कि दो बार पावर हाउस जा चुकी हूं हर महीने 2000 का बिल आ रहा है जो बहुत ज्यादा आ रहा है हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं कैसे जमा करें लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इसी प्रकार राजेश कुमार गुप्ता का भी बिल 2000 महीने के लगभग आ रहा है और परेशान हैं। वहीं गांव निवासी लल्लू ने बताया है हमारे यहां करीब 5 सालों से खरगपुरगांव के श्री नारायण के नाम से मीटर चल रहा शिकायत करने के बाद भी कोई देखने तक नहीं आ रहा है। इसी प्रकार में कैंप में पहुंचे लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्या निकल कर सामने आई।कैंप में राकेश कुमार, हिमांशु सिंह, ललित कुमार, छिट्टन ,नागेंद्र सहित बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
कैम्प लगाकर बिजली कर्मियों ने की ढाई लाख की वसूली सौ कनेक्सन काटे
Click