कु सौम्या सोनी ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में 34 वीं रेंक प्राप्त कर बुंदेलखंड का नाम गौरवान्वित किया

7

भारतीय भू सर्वेक्षण विभाग ( खान मंत्रालय भारत सरकार )के अधीन भू वैज्ञानिक ग्रेड 1 राजपत्रित अधिकारी के पद पर कु सौम्या सोनी पुत्री महेश कुमार सोनी-श्रीमती कल्पना सोनी का चयन (AIR 34) संघ लोकसेवा आयोग परीक्षा 2024 में हुआ।

परा खेरा राठ निवासी महेश कुमार सोनी बापू भवन लखनऊ में कार्यरत है।बेटी सौम्या की प्रारंभिक शिक्षा बाँदा एवं लखनऊ में हुई।इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट डॉ हरीसिंह गौर विश्व विधालय सागर से किया।सौम्या बचपन से ही लगनशील और होशियार है।

सौम्या ने घर मे ही रहकर UPSC की तैयारी की और कठिन परीक्षा को पास कर सम्पूर्ण बुंदेलखंड का नाम गौरवान्वित किया। कु सौम्या ने बताया कि इस सफलता में मम्मी ,पापा एवं भाई स्वपनिल का बहुत बड़ा योगदान है। कु सौम्या की सफलता पर डॉ रामदत्त तिवारी अजेय ,प्रेस क्लब महोबा के अध्यक्ष संजय मिश्रा,शिवकुमार सोनी,प्रकाश सक्सेना,राजेश चतुर्वेदी, ए के त्रिपाठी, अमित सोनी,प्रेमचंद्र,राम जी,डॉ गोविन्द सोनी,डॉ आकांक्षा सोनी ,देवेन्द्र सोनी ने खुशी जताते हुए सौम्या को बधाई दी।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click