महोबा , मुख्यालय के आल्हा चौक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गणित मॉडल एवं भाषण और पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम द्वितीय व तृतीय छात्रों को पुरस्कृत किया गया। शुक्रवार को सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज के वंदना सभागार में महान भारतीय गणितज्ञ एवं अनन्त के आविष्कारक श्रीनिवास रामानुजन की जयन्ती राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनायी गयी। जहां छात्रों ने गणित के आकर्षक मॉडल्स द्वारा अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया।
इस चार्ट प्रतियोगिता में अभिनव ने प्रथम, शनि ने द्वितीय, अभय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रतियोगिता में नितिन प्रथम, विशेष ने द्वितीय और निवेद ने तृतीय स्थान प्राप्त करके अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। भाषण प्रतियोगिता में निवेद प्रथम, नितिन द्वितीय, अमित तृतीय स्थान पर रहे। पत्र वाचन प्रतियोगिता में अक्षत प्रथम, अजय द्वितीय, नितिन तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य कमलेश, आचार्य राजेश और आचार्य मनोज शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन नव्या सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश सिंह के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
गणित मॉडल, भाषण और पत्र वाचन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Click