चंचल तिवारी उर्फ सुधीर तिवारी निवासी ग्राम कोदैला तहसील बीकापुर के निवासी हैं जिन्होंने सभी देशवासियों को नव वर्ष 1 जनवरी 2025 की दी शुभकामनाएं। वर्ष के आखिरी दिन आज यह अवसर है कि पूरे वर्ष जो गलतियां हुई या मेरे कार्य व्यवहार से आपको किसी तरह का कष्ट पहुंचा हो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं और आगामी बर्ष में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन में क्षमा दया परहित दूसरों के प्रति प्रेम लगाव सद्बुद्धि धन यश ईश्वर भक्ति भजन जड़ चेतन व संसार की सेवा और प्रेम का आगमन हो और काम क्रोध मद लोभ ईरषा जलन कुविचार व्यवाचार अनाचार दुराचार का समूल नाश हो ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे नव वर्ष के बहुत-बहुत मंगल कामनाएं आपके परोपकारी भावनाओं को बारंबार में प्रणाम करता हूं। आपका:—चंचल तिवारी उर्फ सुशील तिवारी सहायक अध्यापक गोंडा बताया कि समय बी एस से ऑफिस से अटैच है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
सभी देश वासियों को नववर्ष 1 जनवरी 2025 की दी शुभकामनाएं
Click