शोक संवेदना देने वालों का लगा तातां
अयोध्या जनपद के तारून ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा शिवरामपुर खौपुर निवासी पत्रकार मनोज तिवारी के भाई संतोष तिवारी का आकस्मिक निधन क्षेत्र में शोक की लहर परिवार में मचा कोहराम बताते चले सुबह लगभग 7:00 बजे फ्रेस होकर हाथ से चाय पिए करीब आधे घंटे बाद अचानक तबीयत खराब होने पर बीकापुर सीएचसी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि होना बता कर मृत घोषित कर दिया संतोष अपने सभौ भाइयों में तीसरे नंबर पर थे संतोष की उम्र लगभग 36 साल एक बेटा 7 साल का है इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई खबर फैलते ही सभी क्षेत्रवासी एवं शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है। मृतक संतोष तिवारी बीमार भी नहीं थे आज सुबह अचानक हादसा घट गया।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
जिले के वरिष्ठ पत्रकार तथा शिवसेना के प्रदेश मीडिया प्रमुख अयोध्या संभाग मनोज तिवारी के भाई का निधन
Click