बारा में चोरों के हौसले बुलंद,रिटायर उपनिरीक्षक के मकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान किया पार

11

पुलिस के लिए चोरों ने छोड़ा साड़ी का सुराग पुलिस ने पहचान कराना वाजिब नही समझा, बारा प्रयागराज।बारा क्षेत्र में इस समय फिर चोरों का गैंग सक्रिय देखने को मिल रहा है। कभी सरकारी भवन तो कभी सूनसान मकान को अपना निशाना बनाने से बाज नही आ रहे है। पुलिस अगर अपने तटस्थ सूत्र के द्वारा सही ढंग से जांच करती तो कई चोरी का अब तक कभी का खुलासा हो गया होता। बारा थाना के महज एक किलोमीटर के अंदर उमापुर टोल प्लाजा के समीप माया सदन रिटायर उपनिरीक्षक कृष्णपाल मिश्र क्षेत्राधिकारी बारा के पेशकार से रिटायर होकर अपना मकान बनवाकर रह रहे है।

अपने पड़ोस में रह रहे अपने जान पहचान को ताला की चाभी देकर अपने घर बाँदा चले गए थे,अक्सर आना जाना उनका लगा रहता था।
शुक्रवार की रात चोरों ने मेन दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर कमरे में रखे हजारों का सामान पार कर दिए।सुबह पड़ोस के रहने वालों ने जब देखा तो हस्तब्ध रह गए अंदर जाकर देखा तो बिस्तर सहित कमरे में जरूरत का सामान गायब था। चोरों ने आंगन की लगी जाली को उखाड़ फेंका,दीवाल से पीछे की तरफ से खुद की साड़ी के फंदे के सहारे से उतर कर समान सहित लेकर चले गए।

कुछ दूरी पर महुवा के पेड़ के पास गद्दा छोड़ कर चले गए। पड़ोसी ने तत्काल फोन द्वारा कृष्णपाल मिश्र को अवगत कराया,घटना की जानकारी होते ही तुरन्त 112 नम्बर व स्थानीय पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पुलिस पहुँचकर घटना स्थल की निरीक्षण किया लेकिन सिर्फ खाना पूर्ति करके चली आई, चोर की स्वम की लाई हुई साड़ी की पहचान कराना वाजिब नही समझी अगर समझती तो उस साड़ी के द्वारा चोरों तक बारा पुलिस जरूर पहुँच जाती।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click