मामूली विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या

6

महराजगंज रायबरेली -महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात करीब नौ बजे मामूली विवाद पर एक युवक की पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव करके युवक को गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।क्षेत्र के नाथगंज मजरे हलोर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रामधनी पुत्र सत्यनारायण का सोमवार की रात गांव के रहने वाले एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। बात बढ़ी तो हत्यारोपियों ने उसको पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव करके युवक को नाजुक हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

सीएचसी के डॉक्टर ने युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

रिपोर्ट- अनुज मौर्य 
Click