डलमऊ तहसील में ग्रामीणों को घरौनी वितरण का हुआ कार्यक्रम

128

डलमऊ रायबरेली – अब गांव वालों को अपने घरों का प्रमाण पत्र मिलेगा यह प्रमाण पत्र जैसे खेतों के लिए खतौनी होती है। उसी तरह यह प्रमाण पत्र अब गांव में रह रहे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह बड़ी सौगात दी हैं। जिनके मकान के कोई कागज नहीं होते थे अब उनको स्वामित्व प्रमाण पत्र घरौनी के रूप में दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तहसील डलमऊ में पीएम स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़,उपजिलाधिकारी डलमऊ राजित राम गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत,खंड विकास अधिकारी डलमऊ सत्यदेव यादव रहे।

इस दौरान एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घरौनी वितरण कार्यक्रम को लेकर लाभार्थियों से की गई बातचीत का लाइव प्रसारण सुना गया। इसके बाद एसडीम व ब्लॉक प्रमुख ने पांच गांवों को 28 घरौंनियों का वितरण किया। जिसमें चकमलिकभीटी ग्राम के राम सिंह, प्रेम देवी ,चंद्रपाल, सूर्यपाल ,चटकीला,आफताब नगर ग्राम के राम सुमेर,शिव बहादुर, कालिका ,जगदीश ,बुद्धि लाल, कनहा ग्राम के चंद्रभूषण, रामदीन, रामकुमार, गया प्रसाद,गंगा विष्णु, शर्मिला,बिझलामऊ ग्राम के माता प्रसाद,गजेंद्र,रामगुलाम,देशराज, रामनरेश,उमेश चंद्र ,प्रमोद प्रताप सिंह, सूरजूपुर ग्राम के शिवम ,निर्मला, माई दीन,रामसेवक, ईश्वरदीन को घरौनियो का प्रमाण पत्र दिए गए घरौनिया पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।

एसडीएम डलमऊ ने बताया हैं तहसील में 84 राजस्व ग्रामों की 17 हजार पच्चीस डिजिटल घरौनियों का वितरण किया गया। खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव ने कहा अब गांव वालों को उनकी जमीनों का मलकाना हक मिल सकेगा घरौनी मिलने पर ग्रामीण जमीन पर ऋण आदि भी ले सकते हैं उनकी आवासीय संपत्ति का ब्यौरा दर्ज होगा। एसडीएम डलमऊ राजित राम गुप्ता ने पीएम स्वामित्व के तहत बाटी जा रहे घरौनियों और उसके माध्यम मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी कहा कि खतौनी की तरह घरों का मालिकाना हक दिखाएगी घरौंनी। यह घर आपका का इसका दस्तावेज घरौनी बनेगी। इस मौके पर कानून गो राजेंद्र प्रजापति,लेखपाल डलमऊ हरिओम त्रिपाठी, लेखपाल राजेंद्र तिवारी, लेखपाल सत्यप्रकाश,लेखपाल उमाकांत,लेखपाल राकेश कुमार,भाजपा अंकिल दीक्षित,आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click